चंडीगढ़, 22 जुलाई – हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि शहर को साफ रखना केवल कर्मचारियों का नहीं, हमारा भी कर्तव्य है। हमने यह माना हुआ है कि सफाई का काम केवल सफाई कर्मचारियों का है। ये मान कर हम अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट चुके हैं। हमारा काम केवल गंदगी फैलाना नहीं है, सफाई रखना भी है।
शिक्षामंत्री ने ये बात आज जिला यमुनानगर में ‘100 दिन स्वच्छता के’ सफाई अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कही। इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण भी किया।
उन्होंने बताया कि 100 दिन चलने वाले इस सफाई अभियान के तहत हर वीरवार को सार्वजनिक स्थानों पर व हर रोज प्रत्येक वार्ड में गंदगी वाले स्थान को चिन्हित कर सफाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस दिन हम शहर को साफ व स्वच्छ रखने में कामयाब होंगे। यह काम मुश्किल नहीं। केवल व्यवहार में परिवर्तन करने की आवश्यकता है। इसलिए शहर की स्वच्छता के लिए हमें भी आगे आकर नगर निगम के इस अभियान में सहयोग देना है।
श्री कंवर पाल ने कहा कि नगर निगम शहर को साफ व स्वच्छ रखने में भरसक प्रयास कर रहा है, लेकिन हमारे नगर निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों की इस मेहनत पर उस समय पानी फिर जाता है, जब शहरवासी घर से निकला कचरा एक पॉलिथीन में डालकर उसे नाले तथा सडक़ों पर फेंक देते है। इसलिए हमें अपने घर से निकलने वाला सूखा व गीला कचरा अलग-अलग कर नगर निगम के वाहन या कूड़ादान में डालना है। सफाई कर्मचारियों व शहरवासियों के बिना स्वच्छता संभव नहीं है। हमें पॉलिथीन को बंद करने के लिए प्रयास करने हैं। इंदौर व सिंगापुर यूं ही साफ व सुंदर नहीं बने। इसके लिए वहां की जनता ने सहयोग किया। इसलिए शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने में शहरवासियों की सहभागिता भी बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि यह अभियान यमुनानगर व जगाधरी बस स्टैंड, लघु सचिवालय, यमुनानगर व जगाधरी सिविल अस्पताल, रेलवे स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चलाया जाएगा।

English






