हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा शिकायतों के समाधान के लिए आरंभ किया गया ‘सी.पी.ग्राम्स पोर्टल’

चण्डीगढ़, 19 मई- हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा शिकायतों के समाधान के लिए आरंभ किया गया ‘सी.पी.ग्राम्स पोर्टल’ कारगर सिद्घ हो रहा है जिसके चलते लोगों की शिकायतों का समाधान शिक्षा सदन पंचकूला में आने की बजाय ऑनलाइन पोर्टल पर ही हो जाता है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय शिकायत प्रकोष्ठ की उप-निदेशक श्रीमती उर्मिला बांगड ने आज इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा शिकायत प्राप्त करने के लिए निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग पोर्टल संख्या-1 तथा निदेशक,माध्यमिक शिक्षा विभाग पोर्टल संख्या-2 तैयार किए गए।
उन्होंने बताया कि अप्रैल माह के दौरान पोर्टल संख्या-1 पर 4530 शिकायतें तथा पोर्टल संख्या-2 पर कुल 347 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से क्रमश: 4272 का और 346 शिकायतों का समाधान कर दिया गया।