हरियाणा सरकार राज्य में मौलिक शिक्षा पर विशेष बल दे रही है

news makahni
news makhani

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

चंडीगढ़, 22 जून – हरियाणा सरकार राज्य में मौलिक शिक्षा पर विशेष बल दे रही है। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित व प्रेरित करने के लिए सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर 8वीं कक्षा तक वर्तमान में छात्रवृति वितरित करने हेतु 7 राज्य योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने विद्यार्थियों के हित में निर्णय लेते हुए पात्र विद्यार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाने वाली छात्रवृति डीबीटी/पीएफएमएस के माध्यम से आधार लिंक द्वारा सीधा उनके बैंक खातों में भेजी जाती है। उन्होंने बताया कि जिन योजनाओं के तहत ये छात्रवृतियां दी जाती हैं उनमें अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को एक बार कैश अवार्ड तथा मासिक स्टाइपंड दिया जाता है। इनके अलावा, बीसीए तथा बीपीएल विद्यार्थियों को मासिक स्टाइपंड,राजीव गांधी स्कोलरशिप स्कीम के तहत छठी से 8वीं कक्षा तक के प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रवृति,छठी कक्षा में पढऩे वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को मुफ्त साईकिल तथा छठी से 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री सक्षम मैरिट बेस्ड स्कोलरशिप दिया जाना शामिल है।