हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन और भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री सुभाष बराला ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा पत्रकारों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा किये जाने पर हर्ष प्रकट किया है

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 29 जुलाई – हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन और भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री सुभाष बराला ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा पत्रकारों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा किये जाने पर हर्ष प्रकट किया है। उन्होंने आज यहाँ जारी एक संदेश में कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारिता के लिए यह एक ख़ास तोहफा है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद अब प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, सरकारी कर्मचारियों के साथ आ गए हैं।
पत्रकारिता समाज का आईना है जो जनता को सत्य का ज्ञात करवाता है। इसीलिए मुख्यमंत्री जी की यह घोषणा बहुत ही प्रासंगिक और महत्वपूर्ण है। श्री बराला ने इस बारे में पत्रकारों को बधाई दी ।