हिसार जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को लंबित कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश

चण्डीगढ़, 2 सितंबर – हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री श्री अनूप धानक ने हिसार जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को लंबित कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री श्री अनूप धानक आज जिला हिसार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
राज्यमंत्री ने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अनाज मंडियों एवं खरीद केंद्रों पर किसानों की सुविधा के दृष्टिïगत बिजली, पेयजल, सडक़ें, बारदाना तथा सफाई व्यवस्था का समुचित प्रबंध किया जाए, जिससे उन्हें अपने उत्पादों की बिक्री के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न आए। उन्होंने बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता को निर्देश दिए कि जिले के अधिक से अधिक गांवों को ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना के साथ जोड़ा जाए ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति की जा सकी। उन्होंने कहा कि विभिन्न गावों में बिजली ट्रांसफार्मर पर हैंडल न होने के कारण अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती है, इसलिए सभी ट्रांसफार्मरों पर हैंडल लगाना सुनिश्चित किया जाए।
श्री अनूप धानक ने सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता को निर्देश दिए कि जिन माइनरों का लेवल एवं रिमॉडलिंग का कार्य करवाया जाना है, उसे तत्परता के साथ करवाना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ों की मरम्मत एवं निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करेें।
उन्होंने खेत-खलियान योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि वे सात दिन के अंदर-अंदर एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि किसानों की लंबित मुआवजा राशि का वितरण 10 दिन के अंदर-अंदर करवाया जा सके।  उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के समक्ष यूरिया की समस्या नहीं आनी चाहिए। इस संबंध में उन्होंने हैफेड के जिला प्रबंधक को निर्देश दिए कि पर्याप्त मात्रा में यूरिया के एडवांस स्टॉक की व्यवस्था की जाए।
राज्यमंत्री ने कहा कि सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए समय-समय पर सफाई की जाए तथा सभी मेनहोल पर ढक्कन लगाए जाएं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो सके। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को लंबित इंतकालों के कार्य को पूरा करने के लिए अवकाश के दिन, शनिवार व रविवार को भी कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन गावों के खेतों में बरसाती पानी खड़ा रहने के कारण फसलें खराब हुई हैं, उनकी गिरदावरी की जाए ताकि संबंधित किसानों को मुआवजा राशि दी जा सकें।