बिलासपुर 23 मई,2021- होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों के मार्गदर्शन के लिए होम आईसोलेशन की स्वयं सहायता पुस्तिका , इस पुस्तिका में कोरोना संक्रमित व्यक्ति को होम आईसोलेशन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है जिसमें बताया गया है कि मानसिक तनाव को कैसे दूर करें, स्वास्थ्य की निगरानी कैसे रखे, देखभालकर्ता होम आईसोलेशन पर मरीज की देखभाल कैसे करें। पल्स ऑक्सीमीटर का उपयोग करने के तरीके और जरूरी पोषण चार्ट, रिकवरी प्रक्रिया और परीक्षण चार्ट तथा ई-संजीवनी ओपीडी उपयोग के बारे आवश्यक जानकारी प्रदान की गई है।

English






