किसी भी कार्य को बेहतर ढंग से करने के लिए हमारे पास स्मार्ट सिस्टम का होना अति आवश्यक

About 100 to 150 oxygen-equipped beds will be provided soon by Faridabad based Escort Company: Sanjeev Kaushal

चंडीगढ़, 8 जून – हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि किसी भी कार्य को बेहतर ढंग से करने के लिए हमारे पास स्मार्ट सिस्टम का होना अति आवश्यक है।
श्री कौशल आज फरीदाबाद के स्मार्ट सिटी कार्यालय स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमें कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को और अधिक मजबूत करना होगा। उन्होंने कोविड-19 का उदाहरण देते हुए कहा कि मौजूदा समय में आईसीएमआर लैब से टेस्टिंग रिपोर्ट आने के पश्चात हमें इस डाटा को इंसीडेंट कमांडर व पीएचसी के एमओ तक पहुंचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस कार्य के लिए ऐसा सिस्टम विकसित करें कि डाटा फीडिंग के पश्चात वह तुरंत उन लोगों तक पहुंच जाए, जिन्हें इस पर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को बेहतर ढंग से करने के लिए हमारे पास स्मार्ट सिस्टम का होना अति आवश्यक है। इस दौरान इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी देते हुए फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त गरिमा मित्तल ने बताया कि मौजूदा समय में शहर में 1000 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और भविष्य में 500 सीसीटीवी कैमरे और लगाए जाएंगे।