कृषि विभाग के वाहन की नीलामी 26 को

हमीरपुर 02 अगस्त 2021 कृषि उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर की जिप्सी नंबर एचपी 07 ए 0260 की नीलामी 26 अगस्त को कार्यालय परिसर में होगी।
उपनिदेशक डॉ. पीसी सैणी ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक लोगों को दस हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करनी होगी। सफल बोलीदाता को वाहन की पूरी राशि मौके पर ही जमा करवानी होगी तथा उसे तीन दिन के भीतर यह वाहन कार्यालय परिसर से हटाना होगा। इच्छुक लोग किसी भी कार्यदिवस को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक उक्त वाहन का अवलोकन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृषि उपनिदेशक कार्यालय मेंं संपर्क किया जा सकता है।