कॉमेडियन भगवंत मान की सरकार ड्रग्स पर काबू पाने में नाकाम : जसवीर सिंह गढ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

 कॉमेडियन भगवंत मान की सरकार ड्रग्स पर काबू पाने में नाकाम : जसवीर सिंह गढ़ी

— नशे के मुद्दे पर ड्रामा कर रही ‘आप’ के राज्य में रोजाना नशे की चपेट में आकर युवाओं की मौत हो रही है।

 चंडीगढ़, 3 सितंबर

रोजाना नशा करने वाले युवाओं की जिंदगी पंजाब के भविष्य के लिए चिंता का विषय है। पंजाब सरकार नशे पर काबू पाने के झूठे वादे कर रही है, जबकि युवा हर रोज लोगों के घरों से उठ रहे हैं। यह बात बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने एक बयान के जरिए व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हाल ही में चोहला साहिब के समीप धुन धायवाला गांव के एक किसान की कुछ दिनों में नशे के ओवरडोज से दो युवकों की मौत बेहद दुखद खबर है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सत्ता से बाहर रहते हुए भी ड्रग्स के मुद्दे पर विभिन्न विरोध प्रदर्शन कर सत्ता के लिए खेलती रही। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी ने नशा बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान झूठा ढोंग करने की बजाय जमीनी स्तर पर नशा रोकने के लिए कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को समझना चाहिए कि वह अब कॉमेडियन नहीं रहे, वे पंजाब के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं. लोगों को झूठ बोलकर राजी करने के बजाय कुछ करके दिखाओ। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ड्रग्स और अन्य सार्वजनिक मुद्दों जैसे मुद्दों पर लोगों को लामबंद करेगी।