कोविड वै€सीनेशन की समीक्षा बैठक दूसरी डोज के लिए वै€सीन की आपूर्ति बढ़ाए केन्द्र : मुख्यमंत्री

RAJASTHAN
RAJASTHAN CABINET

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

 

जयपुर, 13 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान कोविड वै€सीनेशन का बेहतरीन प्रबंधन कर रहा है, लेकिन आवश्यकता के अनुरूप वै€सीन की आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को दूसरी डोज लगाने में देरी हो रही है। बड़ी संख्या में लोगों को दूसरी डोज लगाने का निर्धारित समय हो जाने की स्थिति में उन्होंने केन्द्र सरकार से इसके लिए वै€सीन की पर्याप्त आपूर्ति करने की आवश्यकता जताई।
श्री गहलोत मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रदेश में वै€सीनेशन अभियान की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ निरन्तर तीसरी लहर की आशंका व्य€त कर रहे हैं। ऐसे में, प्रदेश की अधिकाधिक आबादी का जल्द से जल्द टीकाकरण जरूरी है, €योंकि दोनों डोज लगने पर ही संक्रमण से पूरी सुरक्षा मिलती है। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य सरकार के अधिकारी केन्द्र सरकार से समन्वय कर वै€सीन की आपूर्ति बढ़ाने की मांग पुरजोर तरीके से रखें, ताकि लोगों को समय पर वै€सीन दी जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के वै€सीनेशन प्रबंधन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डŽल्यूएचओ) ने भी सराहा है। डŽल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान उन अग्रणी प्रदेशों में शाामिल है, जहां वै€सीन का सबसे कम वेस्टेज हुआ है। प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है। हमारे चिकित्साकर्मियों ने पूरी दक्षता के साथ वै€सीनेशन किया है। उन्होंने जहां भी संभव हुआ वै€सीन की एक वायल में से 10 के अतिरि€त मिलने वाली 11वीं डोज का भी उपयोग किया। जिससे राजस्थान में वै€सीन की आपूर्ति के अनुपात में 1.8 प्रतिशत अधिक वै€सीनेशन हो सका है।
श्री गहलोत ने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। जिस तरह दूसरी लहर अचानक आई और देशभर में हाहाकार मच गया, उसी तरह तीसरी लहर भी कभी भी आ सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सामाजिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों में छूट का दायरा बढ़ाया है और हम चाहते हैं कि स्थितियां सामान्य हों, लेकिन लोग कोविड प्रोटोकॉल की प्रभावी पालना नहीं करेंगे, तो संक्रमण फिर से बढ़ सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी महीनों में धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रोटोकॉल तैयार किया जाए, ताकि कोविड संक्रमण के प्रसार से बचा जा सके।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि विभाग तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुख्ता तैयारियां सुनिश्चित कर रहा है। असंक्रामक रोगों के लिए भी डोर टू डोर सर्वे प्रारंभ किया गया है। इससे मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम तथा कोविड संक्रमण की स्थिति का आकलन संभव हो सकेगा।
प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा श्री अखिल अरोरा ने बताया कि प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर के दौरान हुई मौतों की ऑडिट करवाई जा रही है। इस कार्य में एनजीओ एवं सिविल सोसायटी को भी शामिल किया जा रहा है, ताकि कोविड से मौतों के आंकड़ों को लेकर किसी तरह का असमंजस न रहे और परिजनों को खोने वाले सभी पात्र परिवारों को राज्य सरकार के राहत पैकेज का लाभ मिल सके।
शासन सचिव चिकित्सा श्री सिद्घार्थ महाजन ने प्रस्तुतीकरण में बताया कि राजस्थान में कोविड से रिकवरी दर 99 प्रतिशत पर पहुंच गई है और वर्तमान में कुल ए€िटव केस 613 हंै। प्रदेश में अब तक वै€सीन की 2.67 करोड़ डोज लगाई गई हैं। इनमें से 2.18 करोड़ लोगों को पहली डोज लगी है और 48.87 लाख लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। उन्होंने बताया कि जुलाई माह में प्रदेश में करीब 64 लाख लोगों को दूसरी डोज लगाई जानी है, लेकिन जुलाई के पहले पखवाड़े में पहली और दूसरी दोनों डोज के लिए केवल 65 लाख 20 हजार डोज ही आवंटित की गई है।
चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. राजाबाबू पंवार, डॉ. वीरेन्द्र सिंह तथा डॉ. अशोक अग्रवाल ने वै€सीनेशन अभियान में दूसरी डोज की संख्या बढ़ाने तथा तीसरी लहर से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इस अवसर पर चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक श्री एमएल लाठर, प्रमुख सचिव गृह श्री अभय कुमार, स्वायत्त शासन सचिव श्री भवानी सिंह देथा तथा सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक श्री पुरूषोत्तम शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
—–