जागरूकता ही सुधार की गारंटी :  धनखड़

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

ग्राहक सामान खरीदने से पहले पूछें कि पहले से अब कितने रेट कम हुए

मोदी सरकार की आर्थिक सुधारों की पहल सामाजिक सुधारों को भी आगे बढ़ाएगी

भाजपा राष्ट्र सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने जीएसटी रिफॉर्म्स पर बहादुरगढ़ में पत्रकार वार्ता को किया संबोधित

चंडीगढ़, 25 सितंबर 2025

जागरूकता ही जीएसटी सुधार की गारंटी है। उपभोक्ताओं को अब सामान खरीदने से पहले पूछना चाहिए कि रेट पहले से कितने कम हुए है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने वीरवार को कोबी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म्स का सभी दलों और वर्गों ने स्वागत किया है। मोदी सरकार ने पहले इनकम टैक्स पर 12  लाख रुपए तक छूट दी।  पीएम मोदी ने 15 अगस्त को जीएसटी की दरें कम करने की घोषणा दिवाली पर करने की थी। पीएम मोदी जी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी ने दिवाली से पहले नवरात्र को ही जीएसटी सुधार कर देशवासियों को बड़ा तोहफा दे दिया।हम सभी पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आभारी हैं। हमारा सभी का दायित्व बनता है कि हम सभी को जीएसटी रिफॉर्म्स के बारे में लोगों को जागृत करें ताकि हर ग्राहक तक जीएसटी रिफॉर्म का लाभ पहुंचे। मोदी सरकार ने  जीएसटी रिफॉर्म से उपभोक्ता को मजबूत करने का काम किया है।

धनखड़ ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कोविड काल में पूरी दुनिया में संकट था। पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी है। भारत सबसे बड़ा उत्पादक है और सबसे बाजार भी है। भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है।  इसलिए पहले इनकम टैक्स में छूट दी अब जीएसटी रिफॉर्म्स करते हुए लोगों को बड़ी सौगात मिली है।

अर्थव्यवस्था सुधार के साथ सामाजिक सुधार भी आगे बढ़ेंगे

धनखड़ ने एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जीवन रक्षक दवाइयों पर जीरो जीएसटी , ज्यादातर खाद्य पदार्थों पदार्थों पर जीरो जीएसटी, बीमा पर जीएसटी जीरो सहित कृषि, मेडिकल यंत्रों ,आईटी, कॉपी किताब सहित सभी अच्छी वस्तुओं के रेट कम हुए है। ट्रैक्टर के रेट 63 हजार रुपए तक कम हुए हैं। वहीं बीडी सिगरेट सहित अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ाएं हैं। यानी अर्थव्यवस्था  में सुधार के साथ सामाजिक सुधारों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

जीएसटी सुधार होने से वस्तुओं के रेट कम होंगे ,खरीददारी बढ़ेगी, खरीददारी बढ़ने से उत्पादन बढ़ेगा, उत्पादन बढ़ेगा तो रोजगार बढ़ेंगे। इससे देश की अर्थ व्यवस्था तेजी से आगे बढ़ेगी। कार्यक्रम के बाद उद्यमियों ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ का स्वागत करते हुए जीएसटी कम  करने पर मोदी सरकार  का धन्यवाद किया । उद्यमियों ने कहा कि जीएसटी सुधार होने से उनको ज्यादा ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं। उत्पादन को एक नई गति मिली है। एक ट्रैक्टर विक्रेता ने बताया कि पिछले तीन में ही 55 ट्रैक्टरों बिक गए हैं। पहले एक महीने में इतने ट्रैक्टर बिकते थे।

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विकास बाल्मिकी, दिनेश कौशिक, नप चेयरमैन सरोज राठी, आनंद सागर, कोबी चेयरमैन प्रवीण गर्ग सहित गणमान्य लोग और उद्यमी मौजूद रहे।