जिला की जनता से अपील की है कि कोरोना-19 से घबराने की बजाए सुरक्षा नियमों का ईमानदारी और कडाई से पालन करें: मुकुल कुमार

MUKUL KUMAR
गीता महोत्सव सोशल साइट की 911 पोस्ट से देश-विदेश के लोगों ने देखी अहम झलकियां

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

यमुनानगर, 13 मई,2021  महामारी के इस समय में सरकार और प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिक की भी बडी जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयासों से कोरोना की प्रथम लहर की तर्ज पर दूसरी लहर पर भी जल्द काबू पा लिया जाएगा।
जिलावासियों को की गई अपील में उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना वजह घरों से बाहर न निकलें। बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करे। पुलिस द्वारा भी मास्क के प्रयोग पर नजदीक से नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि मास्क का प्रयोग करने से कोरोना संक्रमण को काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने यह परामर्श भी दिया कि भीड़-भाड वाले स्थानों पर जाने से परहेज करे और घर का आवश्यक सामान खरीदने के लिए निर्धारित अवधि में बाजार इत्यादि जाते समय सामाजिक दूरी का ईमानदारी से पालन करे। दुकानदार भी अपनी दुकानों पर कोरोना प्रोटोकाल के तहत निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित करे।
उपायुक्त ने बताया कि प्रचार-प्रसार के साधनो के माध्यम से जिला के लोगों को कोरोना से बचाव, टैस्टिंग और टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर द्वारा कोरोना महामारी के चलते किसी प्रकार की सहायता के लिए और कोई सूचना देने के लिए हैल्प लाईन नम्बर-9817664700, 9817820600 व 9817889600, टोल फ्री नम्बर-1950 तथा जिला हैल्प लाईन नम्बर-01732-237801 जारी किए है। उन्होंने बताया कि जिला सचिवालय की प्रथम मंजिल पर स्थित कमरा न0-203 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है और जिला राजस्व अधिकारी जिनका मोबाईल नम्बर-94162-53828 है को इस नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया को नियुक्त किया गया है और इस नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिलावासियों से अपील की है कि सभी लॉक डाऊन के नियमों की पालना करें। उन्होंने बताया कि विश्वव्यापी महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण के साथ-साथ मुँह एवं नाक को ढक़ते हुए सही ढग़ से मास्क पहनना, दो गज की सामाजिक दूरी बनाए रखना, हाथों को बार-बार सही ढ़ंग से धोते रहना एवं सैनिटाइज करना, छींकते एवं खांसते समय आवश्यक रुप से रुमाल या कोहनी का इस्तेमाल करना, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकना तथा अपने शरीर की इम्यूनिटी को बनाए रखने के लिए औषधियों के काढ़े का सेवन करना बहुत ही जरूरी है। सभी अनावश्यक यात्रा से बचें। समय-समय पर जारी हिदायतों की पालना अवश्य करें।