जो किसान छूट गये है, उनको एसएमएस जारी करें: प्रमुख सचिव खा़द्य

जो किसान छूट गये है उनको एसएमएस जारी करें: प्रमुख सचिव खा़द्य

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जो किसान छूट गये है, उनको एसएमएस जारी करें: प्रमुख सचिव खा़द्य

भोपाल : मंगलवार, मई 18, 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिये गये है कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहँ खरीदी जारी रखी जाए। प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री फैज अहमद किदवई ने सभी जिला कलेक्टर्स, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला पंजीयक और जिला प्रबंधक केंद्रीय सहकारी बैंक को निर्देश दिये है कि किसानों से खरीदी किसी भी स्थिति में बंद न की जाये। केवल वर्षा के कारण खरीदी अस्थाई रूप से स्थगित की गई है। उन्होंने बताया कि जो किसान छूट गये है या फिर 17 से 19 मई 2021 में उनको एसएमएस जारी करे गये थे। उन्हें पुनः खरीदी के एसएमएस  जारी कर उपार्जन की कार्यवाही की जाए। इस जानकारी को प्रचारित-प्रसारित भी किया जाये, जिससे शेष रहे किसानों में कोई संशय की स्थिति न रहे। इंदौर एवं उज्जैन संभाग में उपार्जन समाप्त हो चुका है। शेष संभागों में उपार्जन के संबंध में खरीदी के निर्देश दिये गये है। उन्होंने सभी कलेक्टर्स को असामयिक वर्षा से समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूँ के बचाव की कार्यवाही भी करने को कहा है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में 20 मई से 27 मई 2021 में मौसम विभाग द्वारा जबलपुर, होशंगाबाद तथा इंदौर संभाग के दक्षिण जिलों को छोड़कर मौसम खुला रहने और प्रदेश में 27 मई से 3 जून तक मौसम खुला रहने का अनुमान दिया गया है और 4 जून 2021 से पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में प्री-मानसून की बारिश का अनुमान दिया गया है।