डॉक्टरों, पैरा-मैडिकल स्टाफ को आवासीय सुविधाएं उपलब्ध करवाना भी हमारा उद्देश्य- स्वास्थ्य मंत्री

anil vij

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ, 26 जुलाई – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि डॉक्टरों के साथ-साथ पैरा-मैडिकल स्टाफ और सम्बन्धित सभी को अन्य सुविधाओं के साथ-साथ बेहतरीन आवासीय सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारा मुख्य लक्ष्य है और इस दिशा में प्रदेश में कईं स्थानो पर काम चल रहा है। इसी कड़ी में अंबाला कैंट में डॉक्टरों के लिये 1300 प्रतिफुट प्रति फ्लैट के अनुसार से पांच मंजिला भवन में 90 फ्लैटों की व्यवस्था रहेगी जिसमें पार्किंग, लिफ्ट, बालकॉनी, शौचालय, किचन इत्यादि की व्यवस्था होगी। इसी प्रकार, पैरा-मैडिकल स्टाफ के लिये 800 प्रतिफुट प्रति फ्लैट के अनुसार तीन मंजिला आवासीय मकान बनाए जा रहे हैं, इसमें भी पार्किंग और लिफ्ट के साथ-साथ अन्य सुविधाएं रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि डॉक्टरों और पैरामैडिकल स्टाफ के लिए आवासीय मकान बनाने का काम जून, 2019 में शुरू किया गया था। इस कार्य को इसी वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा। नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी में अढ़ाई एकड़ से अधिक भूमि क्षेत्र में आवासीय फ्लैट बनाए जा रहे हैं। इस आवासीय क्षेत्र के निर्माण कार्य का 50 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अम्बाला छावनी नागरिक अस्पताल परिसर में बनाये जा रहे आवासीय भवन के निर्माण कार्य पर करीब 25 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। इसके बनने से डॉक्टरों और सम्बन्धित पैरा मैडिकल स्टाफ और बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे।