दतिया में 16 अगस्त से पार्थिक शिवलिंग का होगा निर्माण

दतिया में 16 अगस्त से पार्थिक शिवलिंग का होगा निर्माण
अगस्त 13

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने श्रावण मास में हर-हर महादेव-घर-घर महादेव की उद्घोषणा के साथ दतिया में पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिये राजघाट कॉलोनी में बैठक की। उन्होंने कहा कि 16 से 20 अगस्त तक पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जायेगा। बैठक में धर्म प्रेमी, श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाने के लिये एक करोड़ 14 लाख रुपये की राशि का चेक प्रदान किया। उन्होंने मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की स्व-सहायता समूह की महिलाओं को उक्त राशि प्रदान की है।