दलित नेता अमरीक सिंह बंगड़ समेत ‘आप’ में शामिल हुए कई बड़े नेतागण 

Dalit Leader Amrik singh join Aap punjab

चंडीगढ़, 25 अगस्त 2020
कर्मचारियों और दलित वर्ग के बड़े नेता अमरीक सिंह बंगड़ अपने साथियों समेत मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में शामिल हो गए। इसके साथ ही शिरोमणी अकाली दल (बादल) के बड़े नेता समेत कई नामवर हस्तियों ने भी ‘आप’ का पल्ला पकड़ा।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के अनुसार नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, उप नेता बीबी सरबजीत कौर माणूंके, सीनियर नेता और विधायक प्रिंसीपल बुद्ध राम, विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर और नीना मित्तल ने रस्मी तौर पर नामवर नेताओं को पार्टी में शामिल किया।
मंगलवार को पार्टी में शामिल होने वाले प्रमुख नामवर हस्तियों में रिटा. डिविजनल हैड ड्राफटसमैन, प्रदेश प्रधान अनुसूचित जातियों और पिछड़ी श्रेणियों, कर्मचारी फेडरेशन पंजाब, कोर समिति के मैंबर नैशनल कनफैडरेशन आफ दलित एंड आदिवासी आर्गेनाइजेशन आफ इंडिया और प्रदेश प्रधान आल इंडिया अम्बेदकर महा सभा अमरीक सिंह बंगड़, रिटा. सुपरडैंट, प्रधान अनुसूचित जातियों, पिछड़े और अल्पसंख्या मामले विभाग यूनियन पंजाब सिकन्दर सिंह, रिटा. कार्यकारी इंजीनियर, प्रदेश उप प्रधान अनुसूचित जातियों और पिछड़े श्रेणियों कर्मचारी फेडरेशन पंजाब राज जनोतरा, रिटा. कार्यकारी इंजीनियर, प्रदेश कानूनी सलाहकार अनुसूचित जातियों और पिछड़े श्रेणियों कर्मचारी फेडरेशन पंजाब प्रेम सिंह, सब डिविजनल इंजीनियर, प्रदेश प्रधान ओबीसी वैलफेयर फेडरेशन पंजाब सुखदेव सिंह, जिला उप प्रधान शिरोमणी अकाली दल (फतेहगढ़) एडवोकेट गुरिन्दर सिंह शेरगिल, राजपुरा से राजनैतिक और समाज सेवा नेता दीपक सूद के नाम शामिल हैं।
हरपाल सिंह चीमा ने पार्टी में शामिल हुए नए सदस्यों का भरपूर स्वागत करते कहा कि नए जुड़े सदस्यों को पार्टी में बनता मान-सम्मान दिया जाएगा और उनकी सेवाएं और तजुर्बे को पार्टी की मजबूती के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।