
नेशनल एससी कमीशन ने पंजाब के मुख्य सचिव व डीजीपी से मांगा जवाब
चंडीगढ़, 29 अगस्त 2021 जलालाबाद के गांव घांगाखुर्द के एक दलित परिवार के तीन सदस्यों जिसमें माता-पिता व नाबालिग बेटी शामिल है, को पेड़ से बांधकर पीटने व मां-बेटी के कपड़े फाडक़र अश्लील हरकते करने की वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल करने के मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला ने पंजाब सरकार के चीफ सेके्रटरी व डीजीपी को नोटिस जारी करते हुए तुरंत एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
आयोग को प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार बीती 27 अगस्त को जलालाबाद के गांव घांगाखुर्द में कुछ लोगों ने एक परिवार जिसमें माता-पिता व नाबालिग बेटी को पेड़ से बांधकर पीटा व मां-बेटी के कपड़े फाडक़र उनसे अश्लील हरकते करते हुए उनकी वीडियो बनाई गई तथा उस वीडियो को उक्त आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने पंजाब के चीफ सेक्रेटरी व डीजीपी के साथ-साथ फिरोजपुर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी), फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्वर व एसएसपी को लिखा है कि इस मामले की जांच करके तुरंत कार्रवाई रिपोर्ट पेश करें।
सांपला ने आखिर में कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों न्याय दिलाना आयोग की प्राथमिकता है। अगर आयोग को निश्चित समय पर जवाब नहीं मिला तो आयोग संविधान की धारा 338 के तहत मिली सिवल कोर्ट की पावर का उपयोग करते हुए संबंधित अफसरों को व्यक्तिगत तौर आयोग के आगे हाजिऱ होने के समन जारी कर सकता है।

English





