प्रथम चरण की 1002 ग्राम पंचायतों के लिए पर्यवेक्षकों की सूची जारी

rajasthan govt

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 22 सितंबर।
पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण की 1002 ग्राम पंचायतों में 28 सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 24 जिलों के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है। आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव श्री श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पर्यवेक्षकों में भारतीय प्रशासनिक सेवा व राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। उन्होंने बताया कि श्री रणवीर सिंह संधू को अजमेर, श्री शक्ति सिंह राठौड़ को अलवर, श्री नखतदान बारहठ को बाड़मेर, श्री सुखबीर सैनी को भरतपुर, श्री संजय शर्मा को भीलवाड़ा, श्री छगनलाल श्रीमाली को
बीकानेर, श्री दुर्गेश कुमार बिस्सा को चूरु, श्री ओम प्रकाश कसेरा को दौसा, श्री प्रेमसुख विश्नोई को धौलपुर, श्री अजीत सिंह राजावत को श्री गंगानगर, श्री सौरभ स्वामी को हनुमानगढ़, श्री विष्णु चरण मलिक को जयपुर और श्री गोपाल राम बिरदा को जैसलमेर जिले की पंचायतों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
श्री राजपुरोहित ने बताया कि इसी तरह श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा को जालौर, श्री हरिमोहन मीणा को झुंझुनू, श्री कैलाश चंद वर्मा को जोधपुर, श्री लक्ष्मण सिंह कुरी को करौली, श्री प्रेमाराम परमार को नागौर, श्री आशुतोष गुप्ता को पाली, श्री जितेंद्र कुमार उपाध्याय को प्रतापगढ़, श्री जसवंत सिंह को सवाई माधोपुर, श्री राकेश शर्मा को सीकर, डाॅ. वृद्धि चंद गर्ग को सिरोही और डाॅ. जोगाराम को उदयपुर जिले की पंचायत समितियों
के लिए पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी है। श्री राजपुरोहित ने बताया कि ये पर्यवेक्षक ग्रामीण सरकार के चुनाव के लिए सभी पर्यवेक्षक राज्य निर्वाचन आयोग और रिटर्निंग अधिकारी के बीच में कड़ी का काम करेंगे
और जिलों से जुड़ी सूचना राज्य चुनाव आयोग को भेजेंगे।
गौरतलब है कि प्रथम चरण की 1002 ग्राम पंचायतों पर 28 सितंबर 1⁄4सोमवार1⁄2 प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। इसके लिए 4679 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी। 29 सितंबर को उपसरपंच का चुनाव होगा। इन पंचायतों में कुल 33 लाख 40 हजार 35 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल
कर सकेंगे, जिनमें से 17 लाख 48 हजार 670 पुरुष, 15 लाख 91 हजार 347 महिलाएं और 18 अन्य मतदाता शामिल हैं।