बालिकाओं को तकनीकी शिक्षा देने कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के बीच एमओयू 18 जनवरी को

भोपाल, 17 जनवरी  2024

मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल 12 जिलों में शासकीय आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के माध्यम से बालिकाओं को विज्ञान, तकनीकी, इंजीनियरिंग, गणित एवं सॉफ्ट स्किल से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण देने के लिये कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के बीच 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे संभागीय आईटीआई गोविंदपुरा में एमओयू किया जाएगा। कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल और अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड श्री शैलेन्द्र शर्मा की उपस्थिति में एमओयू होगा।

श्री टेटवाल युवा दिवस एवं मकर सक्रांति पर आईटीआई में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे। साथ ही संभागीय आईटीआई भोपाल में गत 15 जनवरी को लगे रोजगार मेले में चयनित कुछ उम्मीदवारों को ऑफर लेटर भी देंगे।