मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर करेंगे मेक शिफ्ट अस्पताल पंडोगा का वर्चुअल लोकार्पण

Message of the holy scripture Gita is relevant and rational for the world even today: Jai Ram Thakur

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

पंडोगा में 90 बेड पर हाई फ्लो ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध, एक हफ्ते में 50 अतिरिक्त बेड तैयार होंगे
ऊना 3 जून,2021- मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आज प्रातः 10 बजे पंडोगा में नवनिर्मित मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल पंडोगा का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विधायक बलबीर सिंह, राजेश ठाकुर, हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा तथा एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो, राम कुमार भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम वीसी रूम में आयोजित होगा।
यह जानकारी देते हुए जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के मिल जुले प्रयासों से एक महीने से भी कम समय में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए समर्पित यह अस्पताल तैयार है। जिसमें 90 बेड कोरोना संक्रमितों के लिए उपलब्ध हैं। दूसरे चरण में 50 अतिरिक्त ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था इस अस्पताल में की जा रही है। इस तरह 140 कोरोना संक्रमितों की सेवा करने के लिए यह अत्याधुनिक अस्पताल समर्पित है, जहां पर स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम कोरोना संक्रमितों का उपचार करेगी और सभी बेड पर निरंतर हाई फ्लो ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी।
राघव शर्मा ने कहा कि पंडोगा कोविड अस्पताल में डॉ. राजेश को नोडल अधिकारी तैनात किया गया है तथा उनके साथ एक मेडिकल स्पेशलिस्ट, 5 डॉक्टर, 10 नर्सिस, 2 वार्ड सिस्टर, 1 फार्मासिस्ट तथा 10 सफाई कर्मी दिन रात कोरोना संक्रमितों की सेवा करेंगे। अस्पताल के स्टाफ व मरीज के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए अलग फ्लोर पर रहने की व्यवस्था की गई है। पंडोगा मेक शिफ्ट अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए 8 शौचालय बनाए गए हैं। पीने के पानी की सुविधा के लिए वॉटर प्यूरिफायर भी हैं। सुरक्षा के भी यहां पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरा से पूरे अस्पताल परिसर की निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त 5 सुरक्षा कर्मी भी यहां पर तैनात किए गए हैं। बिजली की निरंतर आपूर्ति के लिए अस्पताल में जेन सैट भी लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में एक्स-रे, ब्लड टेस्ट और जीवन रक्षक ऐंबुलेंस की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। कोरोना की पहली लहर में जहां जिला ऊना में 30 ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध थे, वहीं दूसरी लहर में पालकवाह में मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल का निर्माण कर 121 बेड पर हाई फ्लो ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सरकार के प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर में जिला में ऑक्सीजन और ऑक्सीजन युक्त बेड की कोई कमी नहीं आने दी गई।
डीसी राघव शर्मा ने कहा कि पंडोगा मेक शिफ्ट अस्पताल के आरंभ होने के बाद अब जिला में ऑक्सीजन युक्त बेड की क्षमता 261 हो गई है। पंडोगा में निर्मित कोविड अस्पताल कोरोना महामारी से लड़ने और लोगों के जीवन को बचाने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।