राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि सेवा की पदोन्नति समिति बैठक आयोजित

News Makhani (1)
S. Arjun Singh Grewal
जयपुर, 21 फरवरी 2024
राजस्थान लोक सेवा आयोग सदस्य प्रो. अय्यूब खान की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि सेवा की पदोन्नति समिति बैठक आयोजित की गई। इसमें सहायक निदेशक के पदों हेतु वर्ष 2023-24 के पदोन्नति प्रकरणों पर विचार किया गया।
बैठक में शासन सचिव वित्त (व्यय) विभाग श्री नरेश कुमार ठकराल, अतिरिक्ति रजिस्ट्रार राजस्व मंडल अजमेर श्रीमती प्रिया भागर्व (प्रतिनिधि कार्मिक विभाग), निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग डॉ. महेन्द्र खड़गावत एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।