खूब जमा रंग जब मिल बैठे दो यार…मंडयाली शक्तिमान और गैहरु लम्बड़दार
मंडी, 2 जून,2021- लोगों को कोरोना से चेताने और लापरवाही न बरतने का पाठ पढ़ाने के लिए बुधवार को मंडयाली शक्तिमान और गैहरु लम्बड़दार दोनों साथ मैदान में उतरे। उन्होंने मंडी शहर का चक्कर लगा कर लोगों से अपनी जिम्मेदारी समझने और सावधानी न छोड़ने की अपील भी की। आग्रह किया कि कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवहार करते रहें ताकि संक्रमण के फिर से बढ़ने की खतरे को टाला जा सके।

मास्क ठीक से पहनें, हाथों को साफ करते रहें और दो गज की दूरी का ध्यान रखें।
उन्होंने बताया कि ज़िला प्रशासन ने कोरोना सैंपलिंग के लिए एक महा अभियान चलाया है, इसमें शामिल होकर कोरोना मुक्ति के प्रयासों
में सहयोगी बनें।
में सहयोगी बनें।बता दें, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकार रोजाना अलग अलग जगह निराले अंदाज से लोगों को कोरोना से पूरी तरह मुक्ति तक कतई लापरवाही न बरतने का संदेश और सीख देने में जुटे हैं।
वहीं, विभागीय वाहन का इस्तेमाल कर पब्लिक अनाउंसमेंट करके भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

हिंदी






