जयपुर 17 अगस्त। राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने मोती डूंगरी स्थित अपने कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए सोमवार को जनसुनवाई सुनाई की, जिसमें 368 से अधिक लोगों ने अपनी परिवेदनाएं श्रम राज्य मंत्री को दी।
श्रम राज्य मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को फोन पर आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन के कार्यों को प्राथमिकता से निस्तारित कर इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिये कि जनसुनवाई में आने वाली परिवेदनाओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित गति से करें। निस्तारण की जानकारी परिवादी को तुरन्त देवे।
इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील की है कि कोरोना पॉजिटिव रोगियों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हर एक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह खुद भी सतर्क रहे एवं दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि हर नागरिक के हाथ में खुद की सुरक्षा एवं दूसरों की सुरक्षा है। ऐसे में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण पर अंकुश लगाने का हम सब मिलकर प्रयास करें।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को कम्युनिटि में फैलने से रोकने के लिए सभी मिलकर सार्थक प्रयास करें। इस दौरान व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। श्रम राज्य मंत्री ने उन्हें विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन के द्वारा उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा।

हिंदी






