सतपाल भाकर देश सेवा करते हुए शहीद हुए हैं और पूरे देश को उनकी शहादत पर गर्व : अनूप धानक

minister Anoop Dhanak

चंडीगढ़, 24 अगस्त- हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि सतपाल भाकर देश सेवा करते हुए शहीद हुए हैं और पूरे देश को उनकी शहादत पर गर्व है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ है।

श्री अनूप धानक ने आज अग्रोहा स्थित शहीद सतपाल भाकर के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी। शहीद के आवास पर पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले शहीद की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने शहीद सैनिक के परिजनों से बातचीत की।

राज्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए कहा कि शहीद का जीवन हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा-स्रोत होता है। देश और प्रदेश हमेशा राष्ट्र की रक्षा करने वाले सैनिकों का सदैव ऋणी रहेगा।

गौरतलब है कि वर्ष 1988 में गांव भोडा होशनाक में जन्मे सतपाल भाकर 15 अगस्त को लद्दाख में शहीद हुए थे। गत बुधवार को शहीद का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था।