सदन में अध्यादेशों व पानियों समेत सभी ज्वलंत मुद्दे उठाएंगे -हरपाल सिंह चीमा

harpal Singh Cheema, LoP Punjab

विधान सभा सत्र को लेकर ‘आप’ विधायकों ने की बैठक
‘आप’ विधायकों ने जहरीली शराब, पराली थर्मल प्लांट और आशा वर्करों के संदर्भ में दिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव 

चंडीगढ़, 25 अगस्त 2020
पंजाब विधान सभा के 28 अगस्त को होने जा रहे एक दिवसीय सत्र के मद्देनजर मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने बैठक करके सभी अहम मसलों के बारे में विचार चर्चा की।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पार्टी ने सदन में केंद्र के कृषि विरोधी अध्यादेशों व पानियों का संकट और एस.वाई.एल केंद्रीय बिजली संशोधन बिल-2020 मोंटेक सिंह आहलूवालीया रिपोर्ट और प्राईवेट स्कूलों की फीसों के मुद्दे समेत पंजाब के सभी ज्वलंत मुद्दे सदन में उठाने का फैसला लिया है।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ‘‘हालांकि पंजाब सरकार ने लोकतंत्र की शरेआम खिल्ली उड़ाते हुए केवल चार घंटों का मानसून सैशन रख कर पंजाब और पंजाब के लोगों के साथ धोखा किया है, क्योंकि भ्रष्टाचारियों और माफिया में घिरी राजा शाही सरकार लोगों के मसलों पर विरोधी पक्ष के सवालों का सामना करने की हिम्मत खो चुकी है। फिर भी हम सभी प्रमुख मुद्दों पर सरकार को कटघरे में खडा करेंगे।’’
हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पार्टी की ओर से विधायक अमन अरोड़ा कृषि विरोधी अध्यादेशों और केंद्रीय बिजली संशोधन बिल-2020 को पंजाब विधान सभा में रद्द करने के लिए प्रस्ताव लाने की इजाजत स्पीकर के पास से मांग चुके हैं। इसके इलावा अमन अरोड़ा ने जहरीली शराब और तस्करों की जायदादें जब्त करने, विधायक मीत हेयर और प्रिंसीपल बुद्ध राम ने पराली की समस्या और बठिंडा थर्मल प्लांट को ध्वस्थ करने की बजाए पराली पर चलाने और बीबी सरबजीत कौर माणूंके और रुपिन्दर कौर रूबी ने आशा वर्करों समेत प्रदेश के मुलाजिमों-बेरोजगारों के बारे में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रवानगी के लिए माननीय स्पीकर को भेजे हैं।
चीमा ने मांग की है कि जहां सरकार को विधान सभा का सैशन कम से कम 15 दिन बढ़ाना चाहिए, वहीं सैशन की कार्यवाही का लाइव टैलिकास्ट यकीनी बनाने और दिशा-निर्देशों पर आधारित मीडिया को डेढ़ किलोमीटर दूर पंजाब भवन में बिठाने की बजाए पंजाब विधान सभा परिसर के अंदर से ही मीडिया कवरेज की इजाजत दी जानी चाहिए।
‘आप’ विधायकों की बैठक में प्रिंसीपल बुद्ध राम, बीबी सरबजीत कौर माणूंके, अमन अरोड़ा, मीत हेयर, जै सिंह रोड़ी, मनजीत सिंह बिलासपुर, मास्टर बलदेव सिंह और रुपिन्दर कौर रूबी शामिल हुए जबकि कुलतार सिंह संधवां, प्रो. बलजिन्दर कौर, कुलवंत सिंह पंडोरी ने वीडियो कालिंग के द्वारा भाग लिया।
बैठक में पार्टी के विधान सभा में दफ्तर सचिव मनजीत सिंह सिद्धू और सहायक दफ्तर सचिव सुदेश कुमार ने भी हिस्सा लिया।