चण्डीगढ़, 22 जुलाई – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में नए विकास कार्यों के लिए 1195 लाख 13 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत करवाई है । इन कार्यों से विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए अध्याय का सूत्रपात होगा।
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में पानी सप्लाई की पाइप लाईन डालने व अन्य कार्यों के लिए 217 लाख 32 हजार रुपये, जल जीवन मिशन के तहत वाटर सप्लाई की पाईप लाईन डालने के दृष्टिगत 45 लाख 81 हजार रूपये तथा सीवरेज व्यवस्था के लिए 90 लाख 5 हजार रूपये की धनराशि खर्च की जायेगी। इसके अलावा बरसाती पानी से सम्बन्धित नये कार्यों को पूरा करने के लिए 290 लाख 65 हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत हुई है।
श्री विज ने बताया कि इसी प्रकार विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में टयूबल लगाने हेतू 551 लाख 30 हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत करवाई गई है। इन कार्यों को पूरा होने पर क्षेत्रों के लोगों को बेहतर सुविधाएं व सेवाएं मिलेंगी।

English






