हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत सी.एंड.वी कला अध्यापकों का जल्द ही रिक्तियों के आधार पर पीजीटी के पद पर प्रमोशन किया जाएगा

news makahni
news makhani

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

 

चंडीगढ़, 8 सितंबर 2021 हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत सी.एंड.वी कला अध्यापकों का जल्द ही रिक्तियों के आधार पर पीजीटी के पद पर प्रमोशन किया जाएगा, इसके लिए मौलिक शिक्षा विभाग ने सी.एंड.वी कला अध्यापकों की राज्य स्तरीय वरिष्ठता सूची तैयार कर ली है।
मौलिक शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के निदेशक की ओर से राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों के अंतर्गत कार्यरत सभी सी.एंड.वी कला अध्यापकों को अवगत करवा दें कि उनकी वरिष्ठता सूची नियमित कार्यग्रहण तिथि के आधार पर तैयार करके विभाग की वैबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इस सूची में अपनी वरिष्ठता को लेकर अगर किसी अध्यापक को आपत्ति है तो सात दिन के अंदर-अंदर प्रमाणित दस्तावेजों सहित निदेशालय को ई-मेल करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह वरिष्ठता सूची केवल पीजीटी की पदोन्नति के लिए ही मान्य होगी।