हरियाणा  राज्य  बाल  कल्याण  परिषद द्वारा कोविड-19 संकट के दौरान  17 मई से 4 जून के बीच “ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर 2021” का आयोजन किया जाएगा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़,5 मई– हरियाणा  राज्य  बाल  कल्याण  परिषद द्वारा कोविड-19 संकट के दौरान  17 मई से 4 जून के बीच “ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर 2021” का आयोजन किया जाएगा।
हरियाणा  राज्य  बाल  कल्याण  परिषद के  महासचिव श्री प्रवीण अत्री ने आज सभी मंडल बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक में सभी अधिकारियों से सुझाव लिए और सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश निर्देश दिए।
इस  संबंध में जानकारी देते हुए  परिषद के महासचिव ने कहा कि कोरोना महामारी के संकटकालीन दौर के दौरान जब हर कोई अपने घरों में रहने को मजबूर है और बच्चे घरों में अकेलापन महसूस कर रहे हैं। ऐसे में बच्चों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए परिषद बच्चों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बड़ा मंच प्रदान करने जा रही है।