राजा ने कोरोना की आड़ में कलंकित किया लोकतंत्र -हरपाल सिंह चीमा

aap protest

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

-यमराज बन कर लोगों को न डराएं राजा साहिब ! – भगवंत मान
-‘आप’ के एजंडे पर रहे धर्मसोत की बर्खास्तगी, अध्यादेश और अन्य ज्वलंत मुद्दे

चण्डीगढ़, 28 अगस्त 2020
महज 2 घंटों में निपटाए पंजाब विधान सभा के एक दिवसीय सत्र को लोगों और लोकतंत्र की तौहीन करार देते हुए नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि राजा अमरिन्दर सिंह ने कोरोना की आड़ में लोकतंत्र ही कलंकित करके रख दिया, फलस्वरूप आज के दिन को लोकतंत्र में काले दिन के तौर पर याद किया जाएगा। हरपाल सिंह चीमा अपने साथी विधायकों के साथ पंजाब भवन के समक्ष धरने पर बैठे हुए मीडिया को प्रतीकर्म दे रहे थे।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कोरोना समेत लोगों के ज्वलंत मुद्दों पर अमरिन्दर सिंह सरकार मुख्य विरोधी पक्ष (आप) का सामना करने से भागी है, क्योंकि अपने पौणे चार सालों के कुशासन के दौरान ‘मोतियों वाली सरकार’ कोरोना समेत हर फ्रंट पर बुरी तरह से फेल हुई है।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ‘‘हम कोरोना की नेगेटिव रिपोर्टों को साथ लेकर आए थे, परंतु यह कहते हुए अंदर नहीं जाने दिया गया कि आपका एक सुरक्षा कर्मी कोरोना पॉजेटिव आया है, जबकि मुख्य मंत्री के खुद के एक दर्जन से अधिक गन्नमैन कोरोना पॉजेटिव निकले थे। इसी तरह की बेतुकी दलील के साथ विपक्ष की उप नेता बीबी सरबजीत कौर माणूंके और मीत हेयर को रोक दिया गया। यह विपक्ष की आवाज दबाने की भद्दी कोशिश है। जिस का जवाब लोगों की कचहरी में लिया जाएगा।’’
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कृषि विरोधी अध्यादेश, केंद्रीय बिजली संशोधन बिल और पंजाब के पानी और एसवाईएल जैसे ऐसे अहम और संवेदनशील मुद्दे थे, जिन पर सदन में अकाली दल (बादल) और भाजपा की मौजुदगी बेहद जरूरी थी तो बादलों और भाजपा का दोगला स्टैंड जनतक होता और सदन के रिकार्ड पर दर्ज होता, परंतु राजा ने बादलों के साथ सेटिंग करके जहां बादलों को सदन से बाहर रहने का मौका दिया, वहीं मेरे (नेता प्रतिपक्ष) समेत ‘आप’ के विधायकों को अंदर नहीं आने दिया।
‘आप’ ने जहां सरकार को शराब, शिक्षा, रेत समेत बहुभांती माफीए पर घेरा वहीं बहु करोड़पति वजीफा घोटाले में फंसे साधु सिंह धर्मसोत को अभी तक मंत्री मंडल से बर्खास्त न करने के लिए मुख्य मंत्री पर सवाल उठाए।
इस मौके उनके साथ ‘आप’ के प्रदेश प्रधान और संसद मैंबर भगवंत मान, पंजाब के इंचार्ज जरनैल सिंह, बीबी सरबजीत कौर, अमन अरोड़ा, कुलतार सिंह संधवां, प्रो. बलजिन्दर कौर, मीत हेयर, जै सिंह रोड़ी और मास्टर बलदेव सिंह (सभी विधायक) भी सरकार के विरुद्ध धरने पर बैठे हुए थे।
बॉकस के लिए
कोरोना रोकने के लिए जरुरी प्रबंध करने की बजाए यमराज बन कर लोगों को डरा रहे हैं मुख्य मंत्री -भगवंत मान
चण्डीगढ़ – ‘आप’ विधायकों के धरने में पहुंचे भगवंत मान ने सीधा मुख्यमंत्री को निशाना बनाते हुए कहा कि पिछले पौने चार सालों से ‘एकांतवास’ में बैठे राजा अमरिन्दर सिंह कोरोना के विरुद्ध जरुरी प्रबंध करने में बुरी तरह से फेल रहे हैं और अब ‘यमराज’ की तरह लोगों में दहश्त फैला रहे हैं कि कोरोना के साथ इतनी तिथि तक इतने व्यक्तियों की मौत हो जाएगी।
भगवंत मान ने कहा कि जहां बादलों ने हरसिमरत कौर बादल की एक कुर्सी के पीछे अकाली दल के सभी सिद्धांत और पंजाब के हितों का सौदा किया है, वहीं राजा ने बादलों के माफिया राज की खुद कमान संभाल कर बहुतरफी लूट के रिकार्ड तोड़ दिए हैं।
दूसरी तरफ एक भी चुनावी वायदा पूरा नहीं किया। श्री गुटका साहिब की कसम खा कर बेअदबियों समेत नशे के तस्करों को सलाखों के पीछे फेंकने की बातें करने वाले राजा अमरिन्दर सिंह ने एक के बाद एक कर के कई-कई स्पैशल जांच टीमें गठित की परंतु सब का निष्कर्ष सिफर रहा, क्योंकि राजा बादलों समेत सभी दोषियों और माफिया को बचाने पर लगा हुआ है।