146673 लोगों का किया जा चुका टीकाकरण

VACCINATION
VACCINATION

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

जिला में अब तक 146673 लोगों का किया जा चुका टीकाकरण
बिलासपुर 8 जून,2021- मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दडोच ने बताया कि जिला से अब तक 144932 लोगों के कोविड-19 सैंपल जांच के लिए आई0जी0एम0सी0 लैब शिमला भेजे गए, उनमें से 132492 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 12290 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।
उन्होंने बताया कि 147 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है तथा 11945 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक 146673 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें से 60 वर्ष से उपर के 50343 लोगों को पहली डोज तथा 22709 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि 45 से 59 वर्ष तक 61099 लोगों को पहली डोज व 6751 लोंगो को दूसरी डोज दी गई।
उन्होंने आम जनता से अपील है कि सरकार द्वारा जारी सभी कोविड-19 के दिशा निर्देशों जैसे मास्क पहनना, शारीरिक दूरी, हैंड हाईजिन आदि सभी कोविड नियमों की अनुपालना करें।
उन्होंने बताया कि खांसी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, शरीर में दर्द आदि हो तो वो खुद ही घर पर अपने आप को अलग कर दें व तुरन्त अपने नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर डाॅक्टर व आशा कार्यकता से सम्पर्क कर जांच करवाएं।