पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए 2.86 लाख मुंहखुर और 1.06 लाख लंपी स्किन के मुफ्त टीके लगाए: हरमीत सिंह संधू

‘आप’ सरकार किसानी को बना रही लाभदायक, खेती के सहायक धंधों को प्रोत्साहित करने के लिए उठा रही ऐतिहासिक कदम: हरमीत सिंह संधू
‘आप’ सरकार सही नीतियां लागू कर पशु पालकों को बना रही आर्थिक रूप से समर्थ: संधू
पिछली सरकारों ने पशु पालकों को नजरअंदाज किया, ‘आप’ सरकार सब्सिडी और मुफ्त टीकों से दे रही राहत: संधू

तरनतारन, 29 अक्टूबर 2025

आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार किसानी को लाभदायक बनाने और खेती के सहायक धंधों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठा रही है। उन्होंने पिछली सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अकाली-भाजपा और कांग्रेस ने हमेशा सीमावर्ती जिले तरनतारन के किसानों और पशु पालकों को नजरअंदाज किया, लेकिन ‘आप’ सरकार सही नीतियां लागू करके उनकी आर्थिक हालत सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है।

संधू ने जिले में पशु पालन विभाग द्वारा किए जा रहे कामों की सराहना करते हुए कहा कि मान सरकार की स्पष्ट नीति के कारण आज किसानों को डेयरी फार्मिंग में बड़ा लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि गायों और भैंसों की नस्ल सुधारने पर विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि दूध उत्पादन बढ़ाया जा सके। इसी के तहत, बढ़िया नस्ल की बछिया और कटिया तैयार करने के लिए ‘सेक्स्ड सीमन’ की तकनीक को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पशु पालकों को सेक्स्ड सीमन की हर डोज पर 425 रुपए की सीधी सब्सिडी दी जा रही है, जो कि किसानों के लिए बड़ी आर्थिक मदद है।

‘आप’ उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने पशु धन की स्वास्थ्य देखभाल पर बोलते हुए कहा कि जब पंजाब में लंपी स्किन की बीमारी ने कहर बरपाया था, तो ‘आप’ सरकार ने जमीनी स्तर पर काम करके पशु पालकों को बचाया। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जिला तरनतारन में पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए 1 लाख 06 हजार खुराकें (लंपी स्किन बीमारी की वैक्सीन) बिल्कुल मुफ्त लगाई गई हैं। इसके अलावा, पशुओं को मुंहखुर की बीमारी से बचाने के लिए अप्रैल-मई महीने के दौरान विशेष अभियान चलाकर जिले के 100 फीसदी पशुधन को कवर किया गया और 2 लाख 86 हजार 135 खुराकें मुंहखुर वैक्सीन की मुफ्त लगाई गईं। उन्होंने कहा कि इन मुफ्त टीकों से किसानों को लाखों रुपए की राहत मिली है।

संधू ने आगे कहा कि सरकार का ध्यान सिर्फ डेयरी पर ही नहीं, बल्कि कृषि विविधीकरण के जरिए किसान की आय बढ़ाने पर भी है। इसीलिए विभाग द्वारा हर महीने पशु पालकों और बेरोजगार नौजवानों के लिए बकरी पालन, सूअर पालन और मुर्गी पालन की मुफ्त ट्रेनिंग भी करवाई जा रही है, ताकि वे नए सहायक धंधे शुरू कर सकें। उन्होंने कहा कि ये आंकड़े साबित करते हैं कि ‘आप’ सरकार बातों में नहीं, बल्कि काम करने में विश्वास रखती है।