स्पीकर द्वारा श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर पंजाब के लोगों को शुभकामनाएं

चंडीगढ़, 8 अक्तूबर 2025

पंजाब विधानसभा के स्पीकर श्री कुलतार सिंह संधवां ने श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि श्री गुरु रामदास जी पवित्र नगरी अमृतसर साहिब के संस्थापक थे। मानवता के प्रति गुरु साहिब की निःस्वार्थ सेवा हम सभी के लिए सदा प्रेरणास्रोत रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि हमें उनके द्वारा दिखाए गए आध्यात्मिकता और सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए।