31 जनवरी तक वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन होगी बंद

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

डूंगरपुर, 5 जनवरी 2024

जिले में  2 लाख 10 हजार 485 व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्वावस्था, विधवा एवं विशेष योग्यजन पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि इनमें से सत्र 2023-24 के लिए अभी तक जिले में 76.92 प्रतिशत पेंशन धारकों ने वार्षिक सत्यापन करवा लिया है। 1 लाख 61 हजार 896 व्यक्तियों ने अपना वार्षिक सत्यापन कराया हैं तथा 48 हजार 589 व्यक्ति अब भी वार्षिक सत्यापन से शेष हैं, जिसमें ब्लॉक आसपुर में 5 हजार 229, बिछीवाड़ा में 4 हजार 284, चिखली में 3 हजार 874, दोवड़ा में 4 हजार 615, डंूगरपुर में 4 हजार 370, गलियाकोट में 4 हजार 221, झौंथरी में 3 हजार 124, साबला में 5 हजार 884, सागवाड़ा में 6 हजार 592, सीमलवाड़ा में 4 हजार 759, नगरपरिषद डंूगरपुर 850 एवं नगरपालिका सागवाड़ा में 787 व्यक्तियों ने आदिनांक तक अपना वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है। यदि 31 जनवरी तक अपना पेंशन सत्यापन नहीं करवाया तो जनवरी 2024 की पेंशन नहीं मिलेगी। पेंशन का सत्यापन ई-मित्र के माध्यम से या ई मित्र कियोस्क बॉयामैट्रिक के माध्यम से अथवा मोबाइल ऐप आरएजेएसएसपी के माध्यम से किया जा सकता हैं । पेंशन स्वीकृतिकर्ता कार्यालय (एसडीओ, बीडीओ) के माध्यम से लाभार्थी के आधार से जुड़े मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से करवाया जा सकता हैं।  उन्होंने बताया कि किसी पेंशनर के आधार के साथ मोबाइल नहीं जुड़ा है तो जिला आधार केन्द्र के माध्यम से यह कार्य करवाया जा सकता हैं। विगत दिनों में पेंशनर्स के वार्षिक सत्यापन के समय जनआधार डाटा के अनुसार जन्म दिनांक, दिव्यांग का प्रतिशत एवं प्रकार, वैवाहिक स्थिति को पेंशन पोर्टल पर स्वतः अपडेट करने की सुविधा वर्तमान में पेंशन पोर्टल पर कार्यरत हैं। इसके लिए वार्षिक सत्यापन के समय कोई अतिरिक्त प्रक्रिया नहीं अपनानी होती है।