राज्य में खरीद के 11वें दिन 312554 मीट्रिक टन धान की हुई ख़रीद – आशु

BHARAT BHUSHAN ASHU
BHARAT BHUSHAN ASHU
विभाग द्वारा किसानों की 1740.81 करोड़ की राशि क्लियर
चंडीगढ़, 13 अक्तूबरः
पंजाब राज्य में आज धान की खरीद के 11वें दिन सरकारी एजेंसियों की तरफ से 312554 मीट्रिक टन धान की ख़रीद की गई है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के ख़ाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषण आशु ने बताया कि खरीद के 11वें दिन राज्य की मंडियों में 1645973 मीट्रिक टन धान की फ़सल सरकारी एजेंसियों की तरफ से और 19829 मीट्रिक टन मिलरज़ की तरफ से खरीदा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य की मंडियों में खरीद के 11वें दिन 331368.50 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है।
श्री आशु ने बताया कि अब तक राज्य में कुल 1768056.50 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है जिसमें से 1665802 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा किसानों की 1740.82 करोड़ की राशि क्लियर कर दी गई है।