40 हजार लोगों को ऑफलाइन ट्रेनिंग का वर्ल्ड रिकार्ड वेलनेस कंपनी एडब्ल्यूपीएल के नाम

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

— डायरेक्टर संजीव कुमार को मिला वर्ल्ड बुक आफ़ रिकॉर्ड पुरस्कार

चंडीगढ़/ गुरुग्राम,  29 अक्टूबर।

एनसीआर बेस डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एडब्ल्यूपीएल ने एक अनोखा रिकार्ड बनाकर वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। कंपनी द्वारा भारत में एक साथ 40 हजार एसोसिएट को ऑफलाइन  ट्रेनिंग देने का यह रिकार्ड बनाने पर कंपनी के डायरेक्टर संजीव कुमार को वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड के पदाधिकारियों ने  सम्मानित किया। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और वैलनेस सेक्टर में कार्य करने वाली एडब्ल्यूपीएल के संजीव कुमार ने कहा कि आने वाले समय में युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए और भी बड़े कदम उठाएंगे। एडब्ल्यूपीएल के इस रिकार्ड को उद्योगजगत ने भी रोजगार के क्षेत्र में वैलनेस सेक्टर की बड़ी भूमिका करार दिया है।

वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड के पदाधिकारियों ने भी माना है कि एडब्ल्यूपीएल द्वारा इतने बड़े स्तर पर ऑफलाइन ट्रेनिंग देकर भारत के युवाओं को नई दिशा देने का कार्य किया हैं।

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के पक्षधर संजीव कुमार ने कहा कि यह पुरस्कार काम को मिला है। हमें दुनिया देख रही है। भारत पर दुनिया की नजर है। ऐसे में सबसे ज्यादा युवा हमारे भारत में हैं, उनके लिए काम करने के लिए एडब्ल्यूपीएल लगातार अपना काम कर रही है। संजीव कुमार का कहना है कि जब देश का युवा बढ़ेगा तो देश सही मायने में ताकतवर बनकर उभरेगा। संजीव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के हर वर्ग को विश्वास है। युवाओं के इस विश्वास को और बढ़ाने में सब अपने अपने तरीके से लगे हैं। एडब्ल्यूपीएल को यह पुरस्कार मिलना ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं के विश्वास को भी मजबूत करेगा।