शिक्षा मंत्री ने दी बधाई और शुभकामनाएं
जयपुर, 11 जनवरी 2024
जोधपुर में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय स्कूली लॉन टेनिस स्पर्धा में 17 वर्ष आयु वर्ग में राजस्थान की छात्रा टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। इस विशिष्ट उपलब्धि पर शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने खुशी का इजहार करते हुए स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम की खिलाड़ियों और कोच सहित अधिकारियों और विभाग की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी है। स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने भी टीम के सराहनीय प्रदर्शन पर सभी को बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान की टीम ने इस स्पर्धा के फाइनल में तमिलनाडु को हराकर गोल्ड मेडल जीता। जोधपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदय मंदिर के संयोजन में इस 67 वीं राष्ट्रीय स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में राजस्थान की जाह्नवी काजला ने तमिलनाडु की साविथा बी. को 6-1 से व राजस्थान की दिव्या यादव ने तमिलनाडु की विनोदीनि को 6-2 से हराकर राजस्थानी की टीम को स्वर्णिम सफलता दिलाई।

English






