84 दिन बाद लगवाएं कोविड का दूसरा टीका, तभी सुरक्षा चक्र होगा पूराः डीसी

RAGHAV SHARMA
ਬਾਬਾ ਵਡਭਾਗ ਸਿੰਘ ਜੀ ਦੇ ਮੇਲੇ ਸਬੰਧੀ ਭਾਰੀ ਵਾਹਨ ਨੂੰ ਅੰਤਰਰਾਜੀ ਬੈਰੀਅਰ ਊਨਾ (ਹਿਮਾਚਲ ਪ੍ਰਦੇਸ਼) ਤੋਂ ਅੱਗੇ ਆਉਣ ਦੀ ਆਗਿਆ ਨਹੀਂ ਹੋਵੇਗੀ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

84 दिन बाद लगवाएं कोविड का दूसरा टीका, तभी सुरक्षा चक्र होगा पूराः डीसी
नवंबर तक जिला में दूसरी डोज़ का शत प्रतिशत लक्ष्य करेंगे, बीएमओ कार्यालय में बनेंगे कंट्रोल रूम
ऊना  4 सितंबर 2021 कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगाने के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के बाद अब नवंबर माह तक दूसरी डोज़ के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला प्रशासन ऊना व स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी बीएमओ कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे, जहां पर कुछ अधिकारियों को विशेष रूप से तैनात किया जाएगा।
राघव शर्मा ने कहा कि यह अधिकारी दूसरी डोज़ के पात्र लाभार्थियों को फोन कर उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। लाभार्थी को बताया जाएगा कि उनकी दूसरी डोज़ लगाने का समय आ गया है और वह जल्द से जल्द से अपना टीका लगवाएं। कंट्रोल रूम दूसरी डोज़ के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने तक कार्य करेंगे। उन्होंने सभी से अपील की है कि अगर वह दूसरी डोज़ लगाने के लिए पात्र हो गए हैं, तो नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना टीकाकरण करवाएं।
डीसी ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए टीका ही कारगर हथियार है। इसलिए पहले टीके के साथ दूसरा टीका लगाना भी आवश्यक है, तभी कोविड-19 वायरस से बचाव संभव होगा तथा सुरक्षा चक्र पूरा होगा।