किसानों से जिला में ही धान की खरीद के लिए कदमताल शुरूः बग्गा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

किसानों से जिला में ही धान की खरीद के लिए कदमताल शुरूः बग्गा
ऊना  4 सितंबर 2021 एफसीआई के माध्यम से गेहूं की सरकारी खरीद के बाद जिला ऊना में धान की खरीद की कदमताल शुरू हो गई। इसी दिशा में एपीएमसी अध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा, एफसीआई प्रबंधक विशाल गुप्ता, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से राजीव शर्मा तथा जिला सुपरवाइजर सुभाष शर्मा के एक दल ने टाहलीवाल में एक धान मिल का निरीक्षण किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बलबीर सिंह बग्गा ने कहा कि एफसीआई के माध्यम से जिला ऊना में सबसे अधिक रिकॉर्ड 42 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद किसानों से की गई तथा अब सरकार जिला के किसानों की सुविधा के लिए उनके घर-द्वार के नजदीक ही धान खरीदने की संभावनाएं तलाश रही है। बग्गा ने कहा कि यही संभावनाएं तलाशने के लिए आज निरीक्षण किया गया है तथा जल्द ही इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।
बग्गा ने कहा कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा एवं उन्हें सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है। सरकार का प्रयास है कि गेहूं की तर्ज पर धान की फसल भी किसानों के नजदीकी खरीद केंद्रों के माध्यम से खरीदी जाए। जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा।