हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शिक्षाविदों से आह्वान करते हुए कहा कि गरीब छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के अवसर मिलने चाहिए

MANOHAR LAL
सही  लाभपात्रों की पहचान में भूमिका निभाए मातृशक्ति र् मनोहर लाल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 9 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शिक्षाविदों से आह्वान करते हुए कहा कि गरीब छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के अवसर मिलने चाहिए। इसके अलावा, स्वावलम्बन पर आधारित शिक्षा देकर विद्यार्थियों के भविष्य को सुरक्षा प्रदान करें।
मुख्यमंत्री आज यहां उनके आवास पर आए प्रदेशभर के निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं कुलसचिवों से रूबरू हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को डिग्री के साथ पासपोर्ट देने वाली हमारी पहली सरकार है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं को विदेशी भाषाओं को सीखने के लिए भी कहा। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने खुद जैपनीज़ भाषा सीखने के कोर्स में एडमिशन लिया है।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने अर्न व्हाइल लर्न कार्यक्रम भी शुरू किया है। हरियाणा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार के लिए अनेक कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया सुपर 100 कार्यक्रम एक बेहतरीन कार्यक्रम सिद्ध हो रहा है। शुरूआत में दो स्थानों पर इस कार्यक्रम को शुरू किया गया था, अब इसे विस्तार देते हुए 4 स्थानों पर शुरू करने का फैसला लिया गया है।