हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ और एलएंडटी इलेक्ट्रिकल एंड ऑटोमेशन स्विचगियर ट्रेनिंग सेंटर, दिल्ली अब विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु मिलकर काम करेंगे

news makahni
news makhani

चंडीगढ़, 1 अक्तूबर 2021

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ और एलएंडटी इलेक्ट्रिकल एंड ऑटोमेशन स्विचगियर ट्रेनिंग सेंटर, दिल्ली अब विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु मिलकर काम करेंगे। इस संबंध में दोनों ही संस्थानों ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

और पढ़ो :-शारीरिक विकास के लिए स्वाद से ज्यादा पौष्टिकता है जरूरी- अनिल धामूॅ

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस साझेदारी के अंतर्गत विद्यार्थियों के समक्ष आने वाली औद्योगिक आवश्कताओं के अनुरूप प्रशिक्षण की समस्या का निदान सुनिश्चित किया जाएगा। इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत विद्यार्थियों को एल एंड टी इलेक्ट्रिकल और ऑटोमेशन, स्विचगियर प्रशिक्षण केंद्र, नई दिल्ली में औद्योगिक प्रशिक्षण और इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी। एल एंड टी इलेक्ट्रिकल एंड ऑटोमेशन, दिल्ली में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विभिन्न क्षेत्रों जैसे स्विचगियर, ऑटोमेशन, ऊर्जा का डिजिटलीकरण, पावर सिस्टम, रिन्यूएबल्स में पावर गियर सॉल्यूशंस, उद्योग 4.0 आदि में विद्यार्थियों को उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।