सेवा औऱ समर्पण के तहत मोदी जी की कार्यशैली पर लगाई गई प्रदर्शनी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का सुचारू वितरण किया गया सुनिश्चित

मोदी
सेवा औऱ समर्पण के तहत मोदी जी की कार्यशैली पर लगाई गई प्रदर्शनी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का सुचारू वितरण किया गया सुनिश्चित

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सेवा के  कार्यक्रम किये गए

चंडीगढ़ 1 अक्टूबर 2021

भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत चंडीगढ़ भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर प्रदर्शनी लगाने के साथ-साथ आज भी सेवा के कई कार्यक्रम  किए गए।

और पढ़ें :-खन्ना ने राष्ट्रपति को ‘इनीशेटिव’ व ‘आई एम ए कोरोना सरवाइवर’ पुस्तकें की भेंट

उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि रानी लक्ष्मी बाई ज़िला, वार्ड 10 की अंतर्गत सेक्टर 29 में , जिला अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा, पार्षद शक्ति देवशाली,  मंडल प्रधान सतबीर ठाकुर और सोशल मीडिया प्रभारी ईशान मल्होत्रा के  नेतृतव में मंडल की टीम द्वारा मोदी जी की जीवन यात्रा और कार्यशैली पर चलचित्र/प्रेसेंटेशन का आयोजन  किया गया।

भारतरत्न अटल जिला के मण्डल नंबर 35 मे प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण  योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति 25 किलो गेहूं साफ और बढ़िया मिले और अंत्योदय के तहत पंक्ति मे खड़े आख़री व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंच सके,यह सुनिश्चित करने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण सूद ने  सरकारी गेहूं वितरण वाले स्थान पर जाकर लोगों के बीच उनसे संपर्क किया  और  जाना कि प्रत्येक लाभार्थी को  योजना का लाभ मिला या नहीं। इस मोके पर उनके साथ   मण्डल अध्यक्ष एन के शाही , स्थानीय पार्षद हीरा नेगी, जिला उपाध्यक्ष वी के बाली  व , रमेश कौल भी उपस्थित रहे।

शहीद भगतसिंह के प्रभारी तजिंदर सिंह सरां जी व जिला अध्यक्ष  सतेन्द्र सिंह सिध्दू , प्रदेश वैक्सीनेशन प्रभारी प्रिन्स बन्दूला,ज़िला उपाध्यक्ष स्वराज उपाध्याय जी के मार्गदर्शन में  मंडल नं 16 सैक्टर 25 में वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया।

इसी इसी प्रकार सेक्टर 41 के  संपर्क सेंटर के नजदीक मोबाइल वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

जबकि आईबी कॉलोनी सेक्टर 32 में पूर्वांचल प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष राज यदुवंशी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।

रामलीला ग्राउंड सेक्टर 40 में पंकज आजाद के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान । राम दरबार फेस 2 में दीपक माधव द्वारा वृक्षारोपण किया गया  जबकि सेक्टर 47 के पार्क में भी वृक्षारोपण किया गया। इसके अलावा भी बहुत से अन्य कई सेवा के कार्यक्रम भी किए गए ।

सभी कार्यक्रमों में प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद,  महामंत्री रामवीर भट्टी , कार्यालय सचिव देवी सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय राणा,  उपाध्यक्ष अंकुर राणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने  इन सब कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी तथा नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर  पर मनाए जा रहे सेवा और समर्पण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।