शराब माफिया के विरुद्ध ईडी की जांच का स्वागत, परन्तु हाईकोर्ट की निगरानी में समयबद्ध हो जांच – ‘आप’

Harpal singh Cheema Aap Punjab

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हरपाल सिंह चीमा और अमन अरोड़ा ने ड्रग मामलों में लम्बित पड़ी जांच को लेकर भी मांगा हिसाब 

चण्डीगढ़, 4 सितम्बर 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने नकली शराब की फैक्टरियां और शराब माफिया के विरुद्ध मनी लाडरिंग के अंतर्गत इन्फोर्समैंट डायरैक्टोरेट (ईडी) की ओर केस दर्ज करने और जांच शुरू करने का स्वागत करते हुए मांग की है कि जांच माननीय हाईकोर्ट की निगरानी में और समयबद्ध हो।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा और अमन अरोड़ा ने कहा कि यह सच पंजाब के बच्चे-बच्चे को पता है कि प्रदेश में शराब माफिया और ड्रग माफिया बेखौफ चल रहा है। जिस में सत्ताधारी राजनीतिज्ञ, पुलिस और प्रशासन के कुछ अफसर, शराब फैक्टरियों के मालिक और इनके करिन्दे शामिल हैं। यही कारण है कि सरकार बेशक कांग्रेस की हो या बादलों की हो यह माफिया बेखौफ हो कर सरकारी खजाने और साधन-स्रोतों को लूटता है और लोगों की जिन्दगियों के साथ खेलता है। माझा में जहरीली शराब के साथ हुई 130 मौतें इस की ताजा मिसाल हैं।
‘आप’ नेताओं ने कहा कि यही कारण है कि शराब माफिया के विरुद्ध ईडी की तरफ से शुरु की गई जांच के दौरान पंजाब पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से सहयोग नहीं दिया जा रहा।
हरपाल सिंह चीमा और अमन अरोड़ा ने कहा कि ऐसी हाईप्रोफाइल और गंभीर जांचों पर हाईकोर्ट की सीधी निगरानी इस लिए जरूरी है कि जांच ज़्यादा तेजी और अधिक पारदर्शिता के साथ होगी।
‘आप’ नेताओं ने ईडी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करते पूछा कि ड्रग तस्करी मामले में पिछले कई सालों से लम्बित पड़ी ईडी की जांच ठंडे बस्ते में क्यों फैंक दी गई है?