खुम्ब उत्पादन का प्रशिक्षण लेने के लिए ऊना के 40 किसान पालमपुर रवाना: अशोक धीमान

FARMER
खुम्ब उत्पादन का प्रशिक्षण लेने के लिए ऊना के 40 किसान पालमपुर रवाना: अशोक धीमान

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

खुम्ब उत्पादन का प्रशिक्षण लेने के लिए ऊना के 40 किसान पालमपुर रवाना: अशोक धीमान
ऊना, 25 अक्तूबर 2021
किसानों की आय दोगुनी करने की कवायद को आगे बढ़ाते हुए बागवानी विभाग जिला ऊना के किसानों को चैधरी श्रवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में खुम्ब (मशरूम) की खेती करने और उसके बेहतर रखरखाव के लिए 25 से 29 अक्तूबर तक पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

और पढ़ें :-आनंद शर्मा को चुनावी सीजन में ही आती है हिमाचल की याद: रणधीर
उपनिदेशक बागवानी विभाग ऊना डॉ अशोक धीमान ने आज 40 किसानों के दल को पालमपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि हिमाचल खुम्ब विकास योजना के तहत प्रदेश सरकार किसानों को नकदी फसलों के बेहतर उत्पादन हेतू प्रशिक्षित कर रही है ताकि उनकी आय मे वृद्धि की जा सके।
प्रशिक्षण शिविर का नेतृत्व कर रहे बागवानी विभाग ऊना के विषय विशेषज्ञ डॉ केके भारद्वाज ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान जिला ऊना के किसानों को पालमपुर में मशरूम की खेती से अपनी आय दोगुनी कर रहे प्रगतिशील किसानों से भी रुबरु करवाया जायेगा। इसके अतिरिक्त मशरूम के क्षेत्र में काम कर रहे विशेषज्ञ किसानों को मशरूम की खेती के साथ-साथ उनके औषधीय गुणों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। जबकि मशरूम के लिए उपयुक्त खाद बनाने की विधि, मशरूम उत्पादन और विपणन के बारे में भी प्रशिक्षण किया जाएगा।