प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में आने वाली चुनौतियों और मिलने वाले अवसरों के बीच सांमजस्य बनाकर चलें

BR KAMBOJ
प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में आने वाली चुनौतियों और मिलने वाले अवसरों के बीच सांमजस्य बनाकर चलें

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 28 अक्तूबर 2021

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार एवं गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में आने वाली चुनौतियों और मिलने वाले अवसरों के बीच सांमजस्य बनाकर चलें। ऐसा करने से उनके जीवन में सफलता को कोई नहीं रोक सकता।

और पढ़ो :-सीएम विंडो व ट्विटर हैंडल बना है एक बड़ा समाधान।

श्री कम्बोज आज एचएयू में नव आगंतुक विद्यार्थियों के लिए आयोजित ओरियंटेशन कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम में बीएससी एग्र्रीकल्चर(ऑनर्स) के चार व छह वर्षीय कोर्स के हिसार, कौल(कैथल) व बावल(रेवाड़ी) के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

उन्होंने नव आगंतुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि वे बहुत ही खुशनसीब हैं जो अब अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालय का हिस्सा हैं, जिसमें दाखिले के लिए विद्यार्थियों का एक सपना होता है। इसलिए जब वे अपनी डिग्री को पूरा करके यहां से जाएंगे तो उस समय वे निश्चय ही न केवल विश्वविद्यालय बल्कि अपने अभिभावकों का नाम भी रोशन करेंगे।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही हमारा मुख्य लक्ष्य है। इसलिए विश्वविद्यालय में खेल, शिक्षा, अनुसंधान व विस्तार के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं ताकि उन्हें आगे बढऩे के अधिक से अधिक अवसर मिल सकें। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व के शीर्ष संस्थानों के साथ आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि वे अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिल सके।