
चंडीगढ़, 8 दिसंबर 2021
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आज तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत समेत सशस्त्र बलों के 11 अन्य अधिकारियों के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।
और पढ़ें :-द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) की परीक्षाओं का संचालन 5 जनवरी, 2022 से करवाया जा रहा है।
आज यहां जारी शोक संदेश में श्री विज ने कहा कि जनरल बिपिन रावत की असामयिक मृत्यु देश व सेना के लिए बड़ी हानि है। जनरल रावत द्वारा की गई सराहनीय सेवाओं को देश सदा याद रखेगा।
श्री विज ने इस दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत सहित मारे गए सभी लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की।

हिंदी





