रोपड़, जीरकपुर और पटियाला में और मजबूत हुई आम आदमी पार्टी
माफिया राज उखाड़ फेंकने के संकल्प का सबूत है ‘आप’ का दिन प्रतिदिन बढ़ता काफिला : हरपाल सिंह चीमा
चंडीगढ़, 11 दिसंबर
पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को शनिवार को उस समय एक बड़ी मजबूती मिली जब भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बड़े नेताओं सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हो गए।
और पढ़ें :-मुख्यमंत्री ने रेलमाजरा में लैमरीन टैक स्किल यूनिवर्सिटी की रखी आधारशिला
पार्टी मुख्यालय में आप के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा की मौजूदगी में रोपड़ जिले के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी राजिंदर सिंह, रोपड़ के भाजपा युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जसकरण सिंह, पटियाला स्थित सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व पीएसपीसीएल अधिकारी मोहिंदर मोहन सिंह और जीरकपुर से पूर्व सीआईएसएफ कमांडेंट, सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षक गगनदीप सिंह पुरबा अपने दर्जनों साथियों एवं समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
इस मौके पर पार्टी के आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी डॉ. सनी अहलूवालिया, पार्टी नेता गोबिंदर मित्तल, तेजिंदर मेहता, डॉ.जसवीर गांधी एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। समारोह में मौजूद सभी नेताओं ने पार्टी में शामिल होने वाली शख्शियतों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनका धन्यवाद किया।
इस अवसर पर बोलते हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दल और सामाजिक कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की नीतियों और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के जन-समर्थक कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इससे यह स्पष्ट है कि जनता माफिया राज्य का प्रतीक बन चुके पारंपरिक राजनीतिक दलों को उखाड़ फेंकना चाहती है और पंजाब में सिर्फ आम आदमी पार्टी को ही मौका देना चाहती है।

English






