इलैक्ट्रॉनिक्स सैक्टर को मिलेगा बड़ा बढ़ावा
चण्डीगढ़, 14 दिसंबर
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने डिक्सन टेक्रोलॉजीज़ के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील बचानी के साथ बैठक की।बैठक के दौरान पंजाब राज्य में इलैक्ट्रॉनिक निर्माण क्षेत्र के लिए समूचे कारोबारी अवसरों से सम्बन्धित मामलों के बारे में चर्चा की गई। बैठक के बाद डिक्सन द्वारा एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई, जिसमें उन्होंने अपनी सेवाओं और अपने साथ जुड़े ब्रांडों के बारे में जानकारी दी। यह प्रस्तुति और विचार-चर्चा पंजाब में डिक्सन की विकास योजनाओं पर भी केन्द्रित रही।
और पढ़ें :-कीमती जानें बचाने के लिए एक्सीडेंट ब्लैक स्पॉटस को प्राथमिक तौर पर ठीक करो ; राजा वड़िंग द्वारा सम्बन्धित इंजीनियरिंग विभागों को हिदायत
कार्यकारी अध्यक्ष सुनील बचानी ने मुख्यमंत्री को बताया कि डिक्सन लुधियाना में भारतीय ग्रुप के साथ मिलकर एक साझे उद्यम (जेवी) के द्वारा लगभग 300 करोड़ रुपए के निवेश के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक निर्माण प्लांट स्थापित करेगा। निवेश की इस लागत में भूमि और भवन शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि उनको टेलीकॉम सैक्टर के लिए भारत सरकार की पी.एल.आई. स्कीम के अंतर्गत प्रोडक्शन लिंकड इंसैंटिव (पी.एल.आई.) की मंज़ूरी प्राप्त हुई है। अधिक विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि हाल ही में डिक्सन टैक्नोलॉजीज़ और बीटल टैलीटैक लिमिटेड ने साझे उद्यम के द्वारा समझौता सहीबद्ध किया है। जेवी कंपनी-डिक्सन इलैक्ट्रो ऐपलायंसज़ प्राईवेट लिमिटेड ने पंजाब के लुधियाना शहर में निर्माण सुविधा हासिल की थी।
पंजाब में डिक्सन टैक्नोलॉजीज़ का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक निर्माण क्षेत्र में बेमिसाल योगदान के लिए श्री बचानी और डिक्सन ग्रुप की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि डिक्सन जैसी संस्थाएं, जो इलेक्ट्रॉनिक निर्माण क्षेत्र में मार्गदर्शक के समान है, पंजाब में इलेक्ट्रॉनिक निर्माण ईको सिस्टम बनाने के लिए उत्सुक हैं। मेरा दृष्टीकोण राज्य में अहम सुधार लाने और पंजाब में रोजग़ार के अवसरों को बढ़ाने में बड़ा योगदान देना है। डिक्सन जैसी संस्थाओं की मदद से हम यकीनी तौर पर पंजाब के लिए इस दृष्टिकोण को हासिल कर सकते हैं।’’
राज्य के लिए मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण के अनुसार डिक्सन ने राज्य में अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर रोजग़ार के और अधिक अवसर पैदा करने की भी योजना बनाई है।
सीईओ रजत अग्रवाल के नेतृत्व वाली निवेश पंजाब टीम की सराहना करते हुए सुनील बचानी ने कहा कि उन्होंने सीईओ रजत अग्रवाल के साथ कई बैठकें कीं और पंजाब में इलेक्ट्रॉनिक निर्माण प्रोजैक्ट स्थापित करने के लिए बहुत मज़बूत केस तैयार किया। इसके उपरांत निवेश पंजाब टीम ने बहुत सक्रियता के साथ और लगातार उनके साथ संपर्क बनाए रखा। श्री बचानी ने कहा कि पंजाब में विभिन्न प्रतिष्ठित शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों द्वारा समर्थन प्राप्त शानदार बुनियादी ढांचा, नीतिगत प्रोत्साहन, बढिय़ा संपर्क, भरपूर तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त स्टाफ इसका एक निर्णायक कारक था।
निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव श्री तेजवीर सिंह ने श्री बचानी को इस प्रोजैक्ट को स्थापित करने के लिए निवेश पंजाब द्वारा हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

English






