
कहा कि मुख्यमंत्री इस तरह के बयान देकर देश विरोधी एजेंसियों के हाथों की कठपुतली बन गए: डॉ. दलजीत सिंह चीमा
चंडीगढ़/23दिसंबर 2021
शिरोमणी अकाली दल ने आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से कहा कि वे पंजाबियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को दोषी ठहराने के लिए घटिया राजनीति का सहारा न लें।
और पढ़े :-पंजाब इनफोटैक के चेयरमैन द्वारा लिखी कॉफ़ी टेबल बुक ‘साडा सोहना पंजाब’ हरियाणा के राज्यपाल को हरियाणा राज भवन चंडीगढ़ में की भेंट
मुख्यमंत्री के उस बयान की निंदा करते हुए जिसमें आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व मंत्री स. बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद हाल ही में बेअदबी और यहां तक कि लुधियाना बम विस्फोट की भीषण घटनाएं हुई। अकाली दल प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह कहकर हद ही पार कर दी । ‘‘ यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य की बागडोर एक ऐसे व्यक्ति के हाथों में है जो पंजाब की शांति भंग करने के उददेश्य से हाल ही के मामलों की जांच करने से इंकार करके विरोधी एजेंसियों के हाथों की कठपुतली बना हुआ है, जिसका उददेश्य पंजाब की शांति भंग करना है ,और इसके बजाय इसके लिए अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस तरह के बयान से न केवल अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को मदद मिलेगी , जो इस अमानवीय घटनाओं के पीछें हैं।
डॉ. चीमा ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है , और श्री चन्नी इस जिम्मेदारी से बच नही सकते। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मुददे का राजनीतिकरण करने के बजाय बेअदबी और लुधियाना बम विस्फोट के हालिया मामलों की जांच में तेजी लानी चाहिए। डॉ. चीमा ने कहा कि ‘‘ अगर कांग्रेस सरकार तुरंत कार्रवाई नही करती है तो इन घटनाओं के साथ साथ इनके पीछे की साजिशों के लिए जिम्मेदार एजेंसियो की पहचान नही करती है तो पंजाब और पंजाबियों को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी’’।

English





