जयपुर, 24 दिसम्बर 2021
लेखिका आशा पाराशर के कथा संग्रह ‘आदमखोर‘ का विमोचन सोमवार, 27 दिसम्बर को जेएलएन मार्ग स्थित कलानेरी आर्ट गैलेरी में साहित्यिक- एक यात्रा संस्था द्वारा आयोजित समारोह किया जाएगा। श्रीमती आशा पाराशर का यह पहला कथा संग्रह है। विमोचन समारोह का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
और पढ़े :-पशू पालन मंत्री ने 250 वैटरनरी इंस्पेक्टरों को सौंपे नियुक्ति पत्र
विमोचन कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शारदा कृष्ण करेंगे, मुख्य अतिथि होंगे वरिष्ठ रंगकर्मी व लेखक डॉ. अशोक राही तथा अति विशिष्ट अतिथि महारानी कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ. अमला बत्रा रहेंगी। कार्यक्रम में हिन्दी प्रचार-प्रसार संस्थान, राजस्थान के अध्यक्ष डॉ. अखिल शुक्ला विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लेंगे। सुप्रसिद्ध समीक्षक और साहित्यकार डॉ. आशा शर्मा कहानी संग्रह ‘आदमखोर‘ की कहानियों के कथ्य और शिल्प पर प्रकाश डालते हुए पुस्तक की समीक्षा करेंगी। लेखिका कविता मुखर कार्यक्रम का संचालन करेंगी।

हिंदी






