’आप’ की सरकार बनने पर कोरोना वॉरियर्स  होंगे नियमित, बकाया भत्ते दिए जाएंगे: भगवंत मान

BHAGWANT MANN
‘ਆਪ’ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਕੋਰੋਨਾ ਯੋਧਿਆਂ ਨੂੰ ਰੈਗੂਲਰ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ ਅਤੇ ਬਣਦੇ ਭੱਤੇ ਦਿੱਤੇ ਜਾਣਗੇ: ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ
कहा, मुख्यमंत्री चन्नी कोरोना वॉरियर्स को नियमित करने का सिर्फ नोटिफिकेशन जारी करें, ‘आप’ सरकार कर देगी लागू
मान ने पानी पिलाकर कोरोना वॉरियर्स बीबी गुरप्रीत कौर बिंदर और सतिंदर कौर का तुड़वाया मरणव्रत

पटियाला,3 जनवरी 2022

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने राजिंद्रा अस्पताल में  मरणव्रत पर  बैठी ‘कोरोना वॉरियर्स  ‘ से मुलाकात की। मान ने उनकी मांगों और परेशानियों को सुनने के बाद मरणव्रत पर बैठी महिलाओं को पानी पिलाकर उनका धरना खत्म करवाया और अपील करते हुए कहा कि वे अपनी जान की कुर्बानी न दें, क्योंकि पंजाब की सत्ता में बैठे लोग पत्थर दिल के हैं। उन्हें किसी के बेटे-बेटी की परवाह नहीं है। उन्होंने वादा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर कोरोना वॉरियर्स समेत सभी कच्चे कर्मचारियों को नियमित (रेगुलर) किया जाएगा और उनके सभी भत्ते (बकाया) दिए जाएंगे।

और पढ़ें :-लुधियाना सेंट्रल विधायक सुरिंदर डावर ने वार्ड नंबर 63 में ‘हर घर पक्की छत’ स्कीम के तहत चेक बांटे।

सोमवार को “आप” पंजाब के अध्यक्ष भगवंत मान ने राजिंद्रा अस्पताल की छत पर मरणव्रत  पर  बैठी कोरोना वॉरियर्स  बीबी गुरप्रीत कौर बिदर और सतिंदर कौर व अन्य को पानी पिलाकर उनका मरणव्रत  समाप्त करवाया। इस मौके पर मान ने कहा कि, ‘‘ आज पंजाब के अस्पतालों में डॉक्टरों या अन्य कर्मचारी नहीं हैं, स्कूलों में शिक्षक नहीं और दफ्तर में कर्मचारी नहीं हैं, लेकिन चन्नी सरकार काम करने के झूठे होर्डिंग्स लगाकर पंजाब की दीवारों को वृक्षों को भर रही है। डॉक्टर, शिक्षक और नर्स समेत कोरोना योद्धा अपनी मांगों को लेकर पूरे पंजाब में टावरों, टैंकियों, सड़कों और छतों पर धरना दे रहे हैं। कांग्रेस के मंत्री कुर्सी के लिए आपस में लड़ रहे हैं, लेकिन जनता अपने हक के लिए लड़ रही है।’’

भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कोरोना काल में लोगों की सेवा करने वाले कोरोना वॉरियर्स की सेवाओं को नियमित कर दिया है और मृत कोरोना योद्धाओं के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। लेकिन पंजाब सरकार कोरोना वॉरियर्स की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है, बल्कि उनके खिलाफ पर्चे दाखिल किए जा रहे हैं। मान ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से अपील की कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करें और कोरोना वॉरियर्स की सभी मांगों को तुरंत स्वीकार करें।

मान ने वादा किया कि 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर कोरोना योद्धाओं को नियमित किया जाएगा और देय भत्ते का भुगतान किया जाएगा। मान ने कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री चन्नी कह रहे हैं कि राज्यपाल कच्चे कर्मचारियों की फाइल पर दस्तखत नहीं कर रहे हैं। जब कर्मचारियों की नौकरी पक्की ही नहीं हुई तो पूरे पंजाब में इसके प्रचार के लिए जगह-जगह बोर्ड क्यों लगाए गए? सरकारी खजाने से करोड़ों रुपए बोर्ड-बैनर पर क्यों बर्बाद किये गए?

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा महिलाओं के लिए की गई घोषणाओं पर टिप्पणी करते हुए मान ने कहा, “जब अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की महिलाओं को ₹1000 देने की घोषणा की थी तब सिद्धू केजरीवाल को गाली दे रहे थे और पूछ रहे थे कि पैसा कहां से आएगा। अब सिद्धू अरविंद केजरीवाल की नकल करते हुए मुफ्त योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं।

इस मौके पर आप जिलाध्यक्ष तेजिंदर मेहता, महिला विंग की अध्यक्ष वीरपाल कौर चहल, डॉ. बलबीर सिंह, हरमीत सिंह पठानमाजरा, कुंदन गोगिया, प्रो. सुमेर सीरा , जगतार सिंह तारी, डॉ. सिमरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह ढींडसा, अनिल मेहरा, गुरप्रीत सिंह, लकी लहल, अशोक बांगर और पुनीत बुद्धिराजा मौजूद थे।